राजेश सोनी | Navpravah.com
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और दुनिया के मोस्टवांटेड आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान सरकार कार्रवाई कर सकती है। यह कार्यवाई हाफिज को चेरिटी द्वारा मिलने वाली फंडिंग पर की जाएगी। इसके लिए पाकिस्तान सरकार उसके चेरिटी को अपने नियंत्रण में ले सकती है।
रायटर्स की ख़बर के मुताबिक, वाशिंगटन की तरफ से आंतकी करार दिए गए हाफिज सईद की इन संस्थाओं पर कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की सरकार ने 19 दिसंबर को अपने गुप्त आदेश में कई प्रांतीय और संघीय सरकार के साथ इस योजना को साझा किया है। रायटर्स ने कहा कि इस उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हुए अधिकारी ने उनसे यह जानकारी साझा की।
आतंकी हाफिज अपने संगठन जमात-उल-दावा को मिलने वाली चेरिटी द्वारा मिलने फंडिंग को दुनिया भर में आतंकवाद फैलाने के लिए इस्तेमाल करता है। आतंकी हाफिज ने अपने आतंकी संगठन जमात-उल-दावा की स्थापना 1987 में की थी। इस संगठन के आतंकियों ने हाफिज साईद के इशारे पर वाशिंगटन और मुंबई पर आतंकी हमला किया था। मुंबई के आतंकी हमले में करीब 166 निर्दोष लोगों ने अपने प्राण गवाएं थे।