ब्यूरो | navpravah.com
गाज़ा और इजराइल के बीच हो रहे युद्ध का असर पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है। इस बीच मालदीव ने इजराइल को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। मालदीव के राष्ट्रपति के दफ्तर में रविवार को काफी गहमागहमी देखी गई, जिसके बाद मालदीव ने एक बड़ा अनाउंसमेंट किया। मालदीव ने ऐलान किया कि आगे से वे इज़रायली नागरिकों को अपने देश में एंट्री नहीं देंगे। गाज़ा में हो रहे हमले के मद्देनज़र किए गए इस फैसले का वैश्विक पटल पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है।
मुइज्जू सरकार अब इजरायली पासपोर्ट वालों पर बैन लगाने के लिए कानून में भी बदलाव करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गाजा पर ताबड़तोड़ हमलों को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता देख मालदीव ने यह फैसला किया है। रविवार को राष्ट्रपति मुइज्जू के ऑफिस में हुई मीटिंग के बाद गृहमंत्री अली इहुसन ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने इजरायली पासपोर्ट वालों को मालदीव में दाखिल होने पर बैन लगाने के लिए कानून में बदलाव का फैसला किया। इसके लिए कैबिनेट ने मंत्रियों की एक विशेष कमेटी भी बनाई है, जो इस पर तेजी से काम करेगी।
इजराइल-गाज़ा युद्ध के चलते दुनिया इस समय दो धड़े में बँट गई है, कुछ देश इजराइल का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ ग़ज़ा (फिलिस्तीन) का। इस युद्ध की वजह से इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय से भी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। अब मालदीव भी इजरायल पर एक्शन ले रहा है।