ब्यूरो | navpravah.com
ओडिशा में पिछले 72 घंटे में हीट स्ट्रोक के चलते 99 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। हालाँकि 99 में से मात्र 20 लोगों की मौत की पुष्टि सम्बंधित अधिकारियों द्वारा की गई है। राज्य के विशेष राहत आयुक्त के मुताबिक़, इस भीषण गर्मी के दौरान जिलाधिकारियों की तरफ से स्ट्रोक के कारण हुई मौतों की कुल संख्या 141 है, जिनमें से 26 लोगों के मरने की पुष्टि लू की ही चपेट में आने से हुई है।
हीट स्ट्रोक से इतनी मौतें होने की वजह से राज्य सरकार चिंतित है। लगातार हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या को बढ़ते देख शनिवार को तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंची, जहाँ बुर्ला से आए प्रोफेसर भूटेश्वर प्रधान, स्टेट सर्विलेंस अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पैतराय एवं डॉ. अर्घ्य प्रधान ने आरजीएच के अधीक्षक डॉ. गणेश प्रसाद दास के साथ उच्च स्तर बैठक की।
चिकित्सकों ने हीट स्ट्रोक वार्ड का दौरा कर मरीजों से बातचीत भी की। बताया जा रहा है कि तीन सदस्यीय टीम हीट स्ट्रोक की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपेगी।