एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का लुक जल्द ही बदलने वाला है। जी हां, व्हाट्सएप ने एंड्रायड बीटा टेस्टर्स के लिए एक और अपडेट को रिलीज किया है। एंड्रायड के बीटा बर्जन 2.18.74 के लिए व्हाट्सएप ने एक अडेप्टिव लॉन्चर आइकन को लॉन्च किया है।
गैजेट्स नाउ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, व्हाट्सएप का नया आइकन एक मास्क के अंदर है। जो आपकी च्वाइस के अनुसार शेप ले लेगा कंपनी के अनुसार यदि यूजर आइकन को सपोर्ट करने वाले लॉन्चर का इस्तेमाल करता है तो आप स्क्वेयर, स्क्वेयर सर्कल, सर्कल, राउंडेड स्क्वेयर और टीयर ड्रॉप शेप का चुनाव कर सकते हैं।
यदि आपको अपडेट इसका अभी नहीं मिला है। तो आप गूगल प्ले स्टोर से इसका बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा तभी होगा जब आप बीटा टेस्टर होंगे।
हाल ही में व्हाट्सप ने यूपीआई आधारित पेमेंट फीचर को भारत में शुरू किया है। लेकिन कंपनी ने पेमेंट फीचर को चुनिंदा एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए शुरू किया है।