दुखद : नहीं रहे वडाली ब्रदर्स के छोटे भाई प्यारेलाल

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सूफी गायक प्यारेलाल वडाली का आज को दिल का दौरा पड़ने से अमृतसर में निधन हो गया। प्यारेलाल, अपने बड़े भाई पूरनचंद वडाली के साथ ही गाया करते थे। उनकी जोड़ी ने दुनियाभर में अपनी गायकी से एक अलग मुकाम बनाया था।
प्यारेलाल कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। प्यारे लाल को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई, पूरनचंद वडाली के बेटे लखविंदर वडाली ने उनके निधन की पुष्टि की है।
कहा जाता है कि वडाली ब्रदर्स फिल्मों में गाने से परहेज करते थे, लेकिन, तनु वेड्स मनु का रंगरेज गाने का जब उन्हें ऑफर मिला तो उन्होंने इनकार नहीं किया, बाद में ये गाना बेहद हिट हुआ।
1975 में जालंधर के गांव हरवल्लभ में पहली बार वाडली ब्रदर्स ने प्रस्तुति दी थी। यहां मौनतीर्थ पर महर्षि मौनीबाबा के 108वें जन्मोत्सव के अवसर पर सूफी गायन की प्रस्तुति देने आए थे।
1998 में वडाली बंधुओं को तुलसी अवॉर्ड तो 2003 में पंजाब संगीत अवार्ड दिया गया और 2005 में पूरनचंद को पदमश्री से भी सम्मानित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.