एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। उन्होंने कुलभूषण जाधव की माँ और पत्नी से जेल में मुलाकात के दौरान उनके परिवार के धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं का सम्मान नहीं किया। पाकिस्तान में जाधव की माँ और पत्नी की चूड़ियां, मंगलसूत्र और बिंदी निकलवा दी गई। यहाँ तक जेल में मिलने के दौरान जाधव की माँ और पत्नी के कपड़े तक बदलवा दिए गए थे।
पाकिस्तान के इस अमानवीय व्यवहार पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि भारत बड़े दुख के साथ यह बता रहा है कि पाकिस्तान ने जिस प्रकार कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के बीच मुलाकात करायी, वह हमारी परंपरा, समाज के सिद्धांतों का उल्लंघन है। आगे मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा के तहत जाधव के परिवार के सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं किया गया और उनकी माँ और पत्नी के मंगलसूत्र, बिंदी उतरवा लिया गए।
बता दें कि विदेश मंत्रालय ने जाधव के स्वास्थ्य और कल्याण की फ़िक्र भी जताई थी। उन्होने बताया कि जाधव पाकिस्तान की जेल में बहुत बुरी अवस्था में नजर आ रहे हैं। जाधव पाकिस्तान की जेल में काफी तनाव में और कमजोर नजर आ रहे हैं। जाधव बहुत ज्यादा तनाव के वातावरण में बात कर रहे थे।
गौरतलब है कि कल जेल में भी जाधव के परिवार को सही तरीके से उनसे मुलाकात करने नहीं दिया गया। जाधव और उनके परिवार के बीच में एक कांच की दीवार थी और उन्हें बात करने के लिए भी ट्रंप कॉल का इस्तेमाल करना पड़ा था। जाधव के परिवार ने भारत में आकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी।