एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आज कुलभूषण जाधव का परिवार उनसे मिलने इस्लामाबाद पहुंचा है। पाकिस्तान की ओर से अनुमति मिलने के बाद कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां आज पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में मुलाकात करने पहुंचीं हैं। यह मुलाकात आधे घंटे तक रही। बंद कमरे में शीशे के आर-पार इस मुलाकात के समय पाकिस्तान में भारतीय उपउच्चायुक्त जेपी सिंह भी परिवार के साथ ही मौजूद रहे।
पाकिस्तान का विदेश कार्यालय पहले ही बता चुका है कि विदेश मंत्रालय में होने वाली इस मुलाकात के दौरान भारतीय उपउच्चायुक्त जे.पी. सिंह मौजूद रहें। आपको बता दें कि आज पाकिस्तान के क़ायदे-ए-आज़म मोहम्मद अली जिन्ना का भी जन्मदिन है, पाकिस्तान का कहना है कि इसी मौके पर वह इंसानियत के नाते इस मुलाकात को करवा रहे हैं। पाक अधिकारियों के अनुसार इनकी मुलाकात पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित विदेश मंत्रालय में हुई। विदेश मंत्रालय के आफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले को देखते हुए, वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी इकट्ठे हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार कुलभूषण की मां और पत्नी पहले भारतीय उच्चायोग जाएंगी।
गौरतलब है कि पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को तीन मार्च 2016 को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा जासूसी के कथित आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को आतंकवाद फैलाने और जासूसी के आरोप में जेल में कैद कर रखा है। वहीं पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। बाद में भारत ने इस फैसले को अंतराष्ट्रीय अदालत में चुनौती दी थी और भारत ने अंतराष्ट्रीय अदालत में पाकिस्तान से केस जीतकर कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगवा दी थी।