अनुज हनुमत,
पाकिस्तान के 20 साल के इतिहास में पहली बार कोई सेनाध्यक्ष समय से सेवानिवृत्त हो रहा है। आपको बता दें कि राहील शरीफ इस बार निर्धारित समय से रिटायर हो रहे हैं। कल पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख चुना। बाजवा, राहील शरीफ का स्थान लेंगे । नये सेनाध्यक्ष बाजवा को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाक के उत्तरी इलाकों में काम करने का लंबा अनुभव है।
जानकारों की मानें तो कश्मीर और आतंकवाद पर उनकी काफी अच्छी पकड़ है । बाजवा एलओसी से सटे क्षेत्र में तैनात रहने वाली पाक सेना की सबसे बड़ी 10 कोर के भी कमाण्डर रह चुके हैं । बाजवा का मानना है कि पाकिस्तान को ‘भारत’ से ज्यादा ‘कट्टरपंथ’ से खतरा है । आतंकवाद को लेकर उनका रुख बहुत सख्त माना जाता है । ऐसे में उनकी नियुक्ति को भारत के लिए सकारात्मक माना जा रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में सेना को सबसे ज्यादा ताकतवर माना जाता है। कल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए सेना प्रमुख के रूप में कमर जावेद बाजवा और जुबैर हयात को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन बनाये जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इन फैसलों को सफल बनाने में खुदा हमारी मदद करे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष के सामने आतंकवाद के खिलाफ अभियानों को सँभालने के साथ ही सीमाओं की रक्षा सुनिश्चित करने की भी चुनौती होगी। भारत – पाक सीमा पर पहले से ही तनाव की स्थिति है। ऐसे में नए सेनाध्यक्ष बाजवा का कार्यकाल काफी चुनौती भरा होने वाला है ।