एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बलूच नेता मामा कदीर ने पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में सजा काट रहे भारतीय नेवी कंमाडर कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कदीर का दावा है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर ईरान के चाबहार से अगवा किया गया था।
एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कदीर ने खुलासा किया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले मुल्ला उमर ने जाधव को ईरान के चाबहार से अगवा किया था। कदीर को यह सारी जानकारी वॉइस फ़ॉर मिसिंग बलूचस नामक संगठन से मिली। कदीर इस संगठन के उपाध्यक्ष हैं।
उन्होंने आगे बताया कि हमारे संयोजक वहां मौजूद थे। जाधव को अगवा करने के लिए मुल्ला उमर को आईएसआई ने करोड़ों रुपए दिए थे। कदीर ने आगे कहा कि मुल्ला उमर ईरान में खूंखार आईएसआई एजेंट के रूप में मशहूर है। ईरान में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को अगवा करने के लिए जाना जाता है।
बलूच नेता ने आगे बताया कि जाधव की आँखों पर पट्टी बांध दी गई थी और उनके हाथ बांध दिए गए थे। उन्हें फिर गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया गया। उन्हें पहले ईरान और बलूचिस्तान पर स्थिति शहर मशकेल ले जाया गया, वहां से उनको बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा लाया गया और फिर इस्लामाबाद। उन्होंने आगे बताया कि हम जानते थे कि जाधव ईरान में एक व्यापारी हैं। आईएसआई ने जाधव को अगवा करने के बाद इन बातों की घोषणा भी की थी। जाधव कभी बलूचिस्तान आए ही नहीं थे।