सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तान के पीएम शाहिद खकान अब्बासी को जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। अमेरिका में उनके जांच के नाम पर उनसे कपड़े उतरवा लिए गए।
अमेरिका से पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों के बीच सामने आई इस घटना को पाकिस्तान में बड़े अपमान के तौर पर देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है।
इस विडियो में शाहिद खाकान अब्बासी को आम नागरिकों की तरह कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए देखा जा रहा है। वैसे ये अब तक पहला वाक्या है, जब किसी देश के पीएम को इस तरह अपमान सहना पड़ रहा है।
पीएम अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए निजी दौरे पर अमेरिका गए थे, इस दौरान वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि भले ही पीएम अब्बासी निजी यात्रा पर गए हों, लेकिन उनके पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट था और अमेरिका को उनका सम्मान करना चाहिए था।
पाकिस्तान के लिए शर्मनाक स्थिति! आतंक को पनाह देने वाले इस देश से जिसका भी नाम जुड़े, उसके साथ पूरे विश्व में ऐसा ही बर्ताव होना चाहिए।