10वीं का मैथ्स और 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर अब होगा दोबारा

Paper will be again

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर बोर्ड ने ये फैसला किया है कि, 10वीं का मैथ्स (गणित) का पेपर दोबारा कराया जाएगा और वहीं 12वीं के इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) के पेपर दोबारा कराया जायेंगे।

बोर्ड ने यह कदम परीक्षा को लेकर आई शिकायतों को ध्यान में रखकर उठाया है। दोबारा जब भी परीक्षा होगी, उसकी तिथि आने वाले एक सप्ताह में जारी की जाएगी।

 वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। इस साल 5 मार्च से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं।

15 मार्च को सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का अकाउंट्स का पेपर लीक होने की बात कही गई थी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में शिक्षा विभाग से बात की थी।

सीबीएसई ने पेपर लीक की किसी भी घटना से इनकार कर दिया था। सीबीएसई ने कहा कि पेपर लीक की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई गई थी। जिन्होंने ऐसा किया है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.