एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बॉल टैम्परिंग विवाद बढ़ता जा रहा था, जिससे बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को एक साल के लिए बैन कर दिया है।
गेंद से छेड़खानी करने वाले गेंदबाज कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने और स्मिथ-वार्नर पर एक साल के बैन का फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया है। इस मामले की जांच के लिए सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड दक्षिण अफ्रीका पहुंचे।
वहाँ उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि इस विवाद में शामिल कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सीए की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और इसलिए टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। भारत को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां वो 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जांच में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को बॉल टैम्परिंग का दोषी पाया है। इन तीनों को टेस्ट सीरीज से बाहर करने का फैसला लिया गया है। केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बैनक्रॉफ्ट को गेंद पर पीला टेप लगाते हुए कैमरे में कैद किया गया था, बाद मे स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने यह बात मानी थी गेंद से छेड़खानी टीम की योजना थी।