राजेश सोनी | Navpravah.com
सयुंक्त राष्ट्र में भारत के दूत सैयद अकबरुद्दीन का ट्विटर अकाउंट हैक करने का मामला सामने आया है। ऐसा समझा जा रहा है कि यह नापाक साजिश किसी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन की है, जो भारत पर साइबर हमले की फिराक में रहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैकरों ने उनके ट्विटर अकाउंट पर रविवार को पाकिस्तान के झंडे और पाक के राष्ट्रपति ममनून हुसैन की तस्वीर पोस्ट कर दी। इसके साथ ही उनके आधिकारिक अकाउंट को चिन्हित करने वाला नीला निशान भी हटा दिया। हैकरों ने उनके अकाउंट पर तुर्की भाषा में कुछ ट्विटर संदेश भी लिखा। हालांकि कुछ समय बाद ये तस्वीरें हटा दी गयी और ट्वीट भी मिटा दिया गया।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकडों के अनुसार 2016 में देश में कुल 199 सरकारी वेबसाइटें, हैकरों द्वारा हैक की गयीं। वर्ष 2013 से लेकर 2016 के बीच अब तक देश में 700 से अधिक सरकारी वेबसाइटों की हैंकिंग हो चुकी है। पिछले साल जनवरी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की वेबसाइट हैक कर ली गयी थी, हालांकि सुरक्षा के लिए खतरे को देखते हुए कम्यूटर इमरजेंसी रेसपांस टीम ने तुंरत ही वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था।