सौम्या केसरवानी,
भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने सम्बंधित एक याचिका लाहौर हाईकोर्ट में दायर की गई है। आपको बता दें कि इस याचिका को दायर करने वाले अधिवक्ता अजहर सादिक ने याचिका दायर कर कश्मीर मामले का हल होने तक पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
इसमें कहा गया है कि उड़ी हमले के बाद से भारत सरकार और अन्य कट्टरपंथी संगठन पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दे रहे हैं। लिहाजा पाकिस्तानी सरकार को इसका कड़ाई से जवाब देना चाहिए।
अधिवक्ता अजहर सादिक की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि भारतीय सुरक्षा बल कश्मीर में अत्याचार कर रहे हैं और पाकिस्तानी सरकार ने स्थानीय सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों को दिखाने की अनुमति दे रखी है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि भारतीय फिल्में पाकिस्तान की कश्मीर नीति के खिलाफ और कश्मीरियों के स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी बाधा हैं। अदालत इस याचिका पर सुनवाई की तारीख अगले हफ्ते तय करेगी।