सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
फोर्ब्स ने अपनी सूची जारी की है, जिसमें एशिया को सबसे भ्रष्ट देश बताया गया है, लेकिन जो स्टोरी फोर्ब्स ने शेयर की है वह मार्च 2017 की है, इसमें भारत को सबसे भ्रष्ट देश बताया गया है, इस सूची में पहले नंबर पर भारत, दूसरे पर वियतनाम, तीसरे पर थाईलैंड चौथे पर पाकिस्तान और पांचवें नंबर पर म्यांमार है।
फोर्ब्स की सूची के अनुसार ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल के 18 महीने के सर्वेक्षण से पता चलता है कि अभी बहुत काम होना बाकी है, फोर्ब्स ने अपनी सूची पर भारत के बारे में कहा है कि यहां छह सार्वजनिक सेवाओं में से पांच- स्कूलों, अस्पतालों, आईडी दस्तावेज, पुलिस और उपयोगिता सेवाएं- आधे से ज्यादा उत्तरदाताओं को रिश्वत का भुगतान करना पड़ा है, 53% लोगों का मानना है कि पीएम मोदी अपना काम सही कर रहे हैं और काफी अच्छी तरह आगे से जा रहे हैं।
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा है कि पहले ही कहा था कि नंबर वन बना दूंगा, बना दिया, इसे पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष माना जा रहा है। बहुत से लोगों ने कुमार विश्वास के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में हम किसी चीज में तो नंबर वन आए।
लेकिन सोचने का विषय यह है कि फोर्ब्स ने मार्च 2017 की सूची को आज ट्वीट क्यों किया, एक तरफ जहां नोटबंदी को लेकर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में इस लिस्ट का अभी फिर से जारी होना सोचने का विषय है।