सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव मैदान में अब 55 प्रत्याशी बाकी रह गए हैं, क्योंकि 5 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं, इनमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दो से दो-दो और महामंत्री पद से एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है।
इस तरह सभी पांचों नाम पांच प्रमुख पदों पर नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों के वापस हुए हैं, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री और सांस्कृतिक सचिव के लिए अब 29 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि इन पदों के लिए 34 पर्चे दाखिल किए थे।
अध्यक्ष पद के लिए कुल दस प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था, इनमें से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं, अध्यक्ष पद के लिए मैदान में अब आठ दावेदार रह गए हैं।
इसी तरह उपाध्यक्ष पद से भी दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं, जिनमें श्रीकांत पांडेय और सौरभ विश्वकर्मा शामिल हैं। इन दो प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लिए जाने के बाद उपाध्यक्ष पद की लड़ाई अब सात प्रत्याशियों के बीच रह गई है।
वहीं, अध्यक्ष पद से नाम वापस लेने वाले अंकित यादव ने भी समाजवादी छात्रसभा के प्रत्याशी उदय प्रकाश यादव को अपना समर्थन दिया है, निर्वाचन अधिकारी प्रो. आरके उपाध्याय ने बताया कि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की अनंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
नामांकन के बाद दो प्रत्याशियों ने आपत्तियां दर्ज कराईं और इन आपत्तियों के आधार पर इविवि प्रशासन को प्रत्याशियों की सूची में संशोधन करना पड़ा, इस संशोधन के बाद अब किसी भी पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ है।