आनंद रूप द्विवेदी | Navpravah.com
पाकिस्तान को बार-बार लगातार अमेरिका की तरफ से चेतावनी दी जा रही है. पकिस्तान इतना ढीठ है कि एक कान से सुनकर दूसरे कान से उड़ा रहा है. लेकिन सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ कड़े अंदाज़ में पाकिस्तान को डांट लगाई है.
प्रेसिडेंट ट्रंप ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी है कि वाशिंगटन द्वारा ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित जन्नत बना रहे. ट्रंप ने अमेरिका की नवीन साउथ एशिया सुरक्षा स्ट्रेटेजी के बारे में बताते हुए पाकिस्तान को यह कड़ा सन्देश दिया है. उनके अनुसार पाकिस्तान अब ज्यादा दिनों तक आतंकवादियों की पनाह गाह बनकर नहीं रह सकता और अमेरिका इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
प्रसीडेंट ट्रंप ने आगे कहा, “पाकिस्तान के पास अफगानिस्तान में हमारे प्रयासों में सहभागिता दिखाते हुए बहुत कुछ प्राप्त करने को है, तो वहीँ अपराधियों व आतंकवादियों की पनाह गाह बनकर वो बहुत कुछ खो देगा. जिस वक्त हम पाकिस्तान को अरबों डॉलर्स दे रहे थे ठीक उसी वक़्त पाकिस्तान उन्हीं आतंकवादियों को शरण दे रहा होता है जिनके खिलाफ हम लड़ाई लड़ते हैं.”
प्रेसिडेंट ट्रंप ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि पकिस्तान को अपनी इस हरकत को बदलना होगा और तत्काल बदलना होगा. पाकिस्तान को सभ्यता, कानून और उसके पालन पर गौर करना पड़ेगा. वैसे अमेरिका की तरफ से ये चेतावनी हर दूसरे तीसरे दिन आती रहती है फिर भी पाकिस्तान ने आतंकवादियों को ऐसे पाल रखा है जैसे वो पाकिस्तान के जिगर का टुकड़ा हों. भारत के प्रति भी पाकिस्तान हमेशा अपनी हरकतों से कतई बाज नहीं आता जबकि उसे हर बार मुह की खानी पड़ती है.