सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
बीबीसी हिंदी में प्रकाशित खबर के मुताबिक इटली के ब्लैक डेथ नामक गिरोह ने 20 साल की ब्रिटिश मॉडल को अगवा किया था, इस गिरोह ने मॉडल को मध्य पूर्व के देशों को बेचने की योजना बनाई थी। मॉडल क्लोइ येलिंग के वकील फ्रांसिस्को पेस्की ने एक निजी चैनल से बातचीत मे बताया कि पहले उसे शॉपिंग के लिए ले जाया गया तब वो बेहद डरी थीं, और उनको बताया गया कि उनपर चारों तरफ से नजर रखी जा रही है और उसने कोई भी होशियारी कि तो उसे जान से मार दिया जायेगा। येलिंग फोटो शूट के लिए इटली के मिलान शहर गई थीं।
इटली की पुलिस ने बताया कि उन्हें केटामाइन देकर बेहोश किया गया ताकि उन्हें ऑनलाइन बेचा जा सके। मॉडल को 2 लाख 30 हजार पाउंड में बेचने की कोशिश की गयी थी और मॉडलिंग एजेंसी से भी फिरौती मांगी गई थी।
पेस्की ने बताया कि येलिंग को बताया गया कि उन्हें देह व्यापार के लिए किसी को बेचा जाएगा। पेस्की ने आगे बताया, येलिंग ने सोचा कि अपहर्ताओं के साथ अच्छा बर्ताव किया जाए क्योंकि उन्होंने उससे कहा था कि वो उसे कभी भी आज़ाद कर सकते हैं।
मामले की जांच इटली, पोलैंड और ब्रिटिश पुलिस मिलकर कर रही है। इटली की पुलिस ने बताया कि उन्हें तुरिन के बोर्जियल के एक मकान में ले जाया गया, जहां उन्हें हथकड़ी बांध कर छह दिनों तक एक कमरे में बंद रखा गया। इस मामले में पोलैंड निवासी लुकास हेर्बा को हिरासत में लिया गया है।
News & Featured PC: बीबीसी हिंदी