अनुज हनुमत,
उरी हमले के बाद विश्व के तमाम देश भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई गर्माहट को लेकर चिंतित हैं। ऐसी ही गंभीर चिंता ब्रिटेन ने उरी आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर जताई है। ब्रिटेन चाहता है कि दोनों देश तनाव में कमी लाएं।
यह बात पाकिस्तान में ब्रिटेन के उच्चायुक्त थॉमस ड्रेव ने कही। उन्होंने दोनों से अपील करते हुए कहा कि ब्रिटेन चाहता है कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव कम हो जाए, क्योंकि वह (उरी हमले के मद्देनजर) मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित है।
आपको बता दें कि ड्रेव ने यह बात पंजाब (पाकिस्तान) के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने पारस्परिक हित के मुद्दों, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की स्थिति को लेकर चर्चा की।
मीडिया को पंजाब सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘अन्य देशों की तरह, ब्रिटेन भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी चाहता है। ब्रिटेन दोनों देशों के बीच तनाव को लेकर चिंतित हैं। वह दुनिया में कहीं भी मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ है।’’
विश्व के अधिकांश देश चाहते हैं कि भारत और पकिस्तान के रिश्तों में गर्माहट न रहे, लेकिन वैश्विक मामलों के जानकारों की मानें तो विश्व विरादरी भी दो धड़ों में बंटा है और अगर ऐसे समय में युद्ध होता है तो फायदा किसी का नही होगा।