एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सीरिया में इराक से लगती पूर्वी सीमा के पास रातभर हुई बमबारी में सीरिया सरकार से जुड़े करीब 40 विदेशी लड़ाके मारे गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि अल-हारी शहर पर हुए ये हमले सरकार समर्थित बलों पर हुए घातक हमलों में से एक थे।
ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, “सीरिया-इराक सीमा पर स्थित अल-हारी पर रातभर हुए हमलों में सरकार समर्थित मिलिशिया के 38 गैर सीरियाई लड़ाके मारे गए।’’ सीरिया सरकार की मीडिया ने सेना के एक सूत्र के हवाले से इस हमले के बारे में रात में ही जानकारी दी और इसका आरोप इस्लामिक स्टेट से लड़ रहे अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन पर लगाया। हालांकि समिति ने मृतकों और घायलों का सटीक आंकड़ा नहीं बताया।
उल्लेखनीय है कि आईएस के दबदबे वाले सीरिया के पूर्वी देर एजोर प्रांत में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और रूस समर्थित सरकारी बलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ अलग अलग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। अल-हरी क्षेत्र भी यहीं स्थित है। इस तरह की घटनाओं को छोड़ दें तो अक्सर दोनों पक्ष ऑपरेशनों के दौरान आपसी टकराव से बचते रहे हैं। फिलहाल पेंटागन ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।