एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर में सीजफायर खत्म किये जाने के एलान के अगले दिन ही आज सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत बांदीपोरा के पनार वन क्षेत्र में आज चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए चारों आतंकी पाकिस्तान समर्थित हैं। चारों आतंकियों के कब्जे से भारी तादाद में गोला बारूद बरामद किया गया है। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। मुठभेड खत्म होने के बाद मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जाएगी।
पिछले दिनों दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने औरंगजेब को अगवा कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी। औरंगजेब ईद मनाने के लिए गुरूवार को राजौरी जिले में अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया था। औरंगजेब को शनिवार को नम आखों से विदाई दी गई।
सूत्रों के अनुसार घाटी में तैनात सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान और भारत की सीमा पर स्थिति गुरेज सेक्टर से आतंकी घुसपैठ कर आने में सफल हो गए हैं। घुसपैठ करने वाले आतंकियों की संख्या चार से छह के बीच है। इन सभी आतंकियों ने पनार इलाके में आने वाले रयनार के जंगलों में अपना ठिकाना बना रखा है। इस जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स की 14वीं और 22वीं बटालियन के साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के पैरा कमांडोज ने इन आतंकियों के तलाश में जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
रमजान के दौरान सरकार और सेना ने जम्मू-कश्मीर में खूब संयम दिखाया। जिसकी वजह से आतंकियों का मनोबल बढ़ गया। एक महीने के सीजफायर में 66 आतंकी हमले हुए और इस दौरान देश के 14 वीर जवानों को शहीद होना पड़ा। सात बेगुनाहों को भी अपनी जानें गंवानी पड़ी। सेना के जवानों ने अपनी योजना के तहत आतंकियों को घेरने में कामयाब रहे। वहीं खुद को सुरक्षाबलों से घिरा पाकर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया। जिसमें चार आतंकियों को मार गिराया गया।