सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
गणतंत्र दिवस के मौके पर लंदन में इंडियन हाई कमीशन के बाहर शाम को जिस समय भारतीय समर्थक नारेबाजी कर रहे थे, उसी समय वहां कुछ लोग आजाद कश्मीर के समर्थन में नारे लगाने के लिए आ गये। लन्दन में लगे आज़ाद कश्मीर के नारों के बाद भारतीयों ने पलटवार करते हुए इस पर कड़ा जवाब दिया है।
भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तानी मूल के लॉर्ड नजीर अहमद की अगुआई में ब्लैक डे प्रोटेस्ट रखा था। यह गुट कश्मीर की आजादी और भारत विरोधी नारेबाजी कर रहा था। इस गुट का विरोध करने के लिए कई भारतीय और ब्रिटिश नागरिक हाई कमीशन पहुंचे और भारत के समर्थन में नारे लगाने लगे। नारेबाजी करते समय दोनों पक्षों के बीच टकराव शुरू हो गया।
प्रदर्शन के दौरान भारतीय समर्थक लगातार वंदेमातरम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया को बताया कि मैं लॉर्ड नजीर को यह बताने के लिए आई हूं कि वह मेरे राज्य जम्मू कश्मीर की आजादी की बात कर रहे हैं, लेकिन मैं पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद, प्रॉक्सी वॉर और सीजफायर उल्लंघन से आजादी चाहती हूं।