सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत नहीं करेंगे। जोशी ने यह फैसला करणी सेना की धमकी के बाद लिया है। करणी सेना ने जोशी को धमकी देते हुए कहा था कि अगर वह राजस्थान में आए, तो उनका हाल संजय लीला भंसाली जैसा कर दिया जाएगा।
बता दें कि प्रसून जोशी ने फिल्म पद्मावत को करणी सेना के विरोध के बाद भी हरी झंडी दिखा दी थी। जिसके बाद करणी सेना ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि उन्हें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में घुसने नहीं दिया जाएगा। अगर जोशी घुसने की कोशिश करेंगे, तो उनकी जमकर पिटाई की जाएगी।
प्रसून जोशी ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भाग न लेने पर एक बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भाग नहीं ले पाउँगा। मुझे अफ़सोस है कि मैं इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल साहित्य और कविता प्रेमियों के साथ चर्चा नहीं कर पाउँगा। मैंने यह फैसला आयोजन के मद्देनजर लिया है। मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण साहित्यप्रेमियों, आयोजकों को किसी भी तरह की परेशानी उठानी पड़े ।