सुनील यादव | Navpravah.com
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के नीलामी में आज खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 12.50 करोड़ में ख़रीदा, तो वहीं टी20 के धमाकेदार दार बल्लेबाज क्रिस गेल बिना किसी बोली के अनसोल्ड रह गए। इस नीलामी में कुछ चौकाने वाले फैसले भी लिए गए। रॉयल चैलेंजर की ओर से पिछले साल खेल चुके के एल राहुल को किंग्स एलेवेन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये में ख़रीदा, तो वहीं कोलकाता को दो बार फाइनल तक ले जाने वाले शानदार बल्लेबाज मनीष पांडेय को इस बार उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपये में ख़रीदा।
बता दें कि इस नीलामी का सबसे पहला नाम शिखर धवन का था, जिन्हे सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन कर लिया। हर टीम ज्यादा से ज्यादा अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3 शतक बनाने वाले न्यूज़ीलैण्ड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को दिल्ली ने 1.90 करोड़ में ख़रीदा। चेन्नई सुपरकिंग्स के ने इस बार आर. अश्विन को रिटेन नहीं किया, उन्हें किंग्स एलेवेन पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया।
टी20 में अपना लोहा मनवा चुके वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को इस नीलामी में सभी ने अनदेखा कर दिया। उनके साथ-साथ मार्टिन गुप्टिल, मुरली विजय, हासिम अमला, जेम्स फॉल्कनर और जो रूट अभी तक अनसोल्ड रहे हैं। इस बार रॉयल चैलेन्जर बेंगलुरु ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर हरफनमौला ब्रैंडन मॅक्कुलम को 3.6 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा अब तक बेंगलुरु ने मोईन अली, क्रिस वोक्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम को टीम में शामिल किया है। इस बार अब तक की नीलामी में किंग्स एलेवेन पंजाब की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। पंजाब ने इस बार युवराज सिंह, मार्कस स्टोइनिस, डेविड मिलर, आरोन फिंच, आर. अश्विन, आदि खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
अब तक 18 खिलाडी हो चुके हैं रिटेन-
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सरफराज खान (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु),ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, श्रेयस अय्यर (दिल्ली डेयरडेविल्स), रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल (केकेआर), डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार(सनराइजर्स हैदराबाद), अक्षर पटेल (किंग्स-XI पंजाब), स्टीवन स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स),एमएस धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा (चेन्नई सुपरकिंग्स)।