यमन: हूती विद्रोहियों के 18 ठिकानों पर अमेरिका-ब्रिटेन ने किया ताबड़तोड़ हमला

ब्यूरो | navpravah.com

नई दिल्ली | यमन को मदद सामग्री पहुंचा रही अमेरिका के मालवाहक जहाजों पे हूती आतंकियों के आक्रमण के बाद हूती विद्रोहियों के ऊपर अमेरिका और ब्रिटेन ने संयुक्त हमला कर दिया है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार अमेरिका ने यमन की राजधानी सना में हूती के ठिकानों को निशाना बनाकर ये करवाई की है।

यमन में पिछले आठ सालों से गृह युद्ध चल रहा है। वहां स्तिथि ऐसी हो गई है कि खाने के लाले पड़े है। गरीब जनता परेशान है और इसी बीच अमेरिका उनके लिए खाने और मदद की समाग्री पहुंचा रहा है, जिसपर हूती विद्रोहियों ने हमला कर दिया। इस हमले को रोकने के लिए अमेरिका ने उनपर हमला किया। ब्रिटिश और अमेरिकी फौजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा, डेनमार्क, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड की फोर्स ने भी इस साझा हमले को अंजाम दिया।

अब ये भी खबर आ रही है कि हूती विद्रोहियों ने अमेरिका पर पलटवार कर दिया हैं। उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने अमेरिका के MQ-9 UAV प्रीडेटर ड्रोन को मार गिराया है. संगठन ने दावा किया कि ये ड्रोन उसके खिलाफ मिशन पर था इसलिए उसे मार गिराया गया जिससे अमेरिका को भी काफी नुकसान हुआ हैं।

यमन में चल रहे गृह युद्ध के बीच हूती विद्रोहियों और अमेरिका के बीच ये मसला काफी लंबा और पेचीदा होते जा रहा है जिससे विश्व एक और युद्ध के बीच बढ़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.