ब्यूरो | navpravah.com
गुरुग्राम | इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष व बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह बहादुरगढ़ सीट से दो बार के विधायक थे। इसके अलावा वह हरियाणा एमएलए एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट भी थे और बहादुरगढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के दो बार के चेयरमैन भी थे।
अपनी हत्या से दो दिन पहले ही नफे सिंह राठी ने एक्स पर बहादुरगढ़ के विकास को लेकर संकल्प की बात की थी। उन्होंने कहा था कि ‘लेकर जो हम चले हैं दृढ़ संकल्प, करेंगे बहादुरगढ़ का कायाकल्प’। इसी के दो दिन बाद हत्या होने के पीछे राजनीतिक हाथ होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।
आत्महत्या के एक मामले में आरोपी थे नफे सिंह राठी-
हरियाणा पुलिस ने नफे सिंह राठी और पांच अन्य के खिलाफ बीजेपी के एक नेता की आत्महत्या के संबंध में केस दर्ज किया था। राठी पर पूर्व मंत्री मांगे राम नंबरदार के बेटे जगदीश नंबरदार की खुदकुशी के मामले में आईपीसी की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाने) के आरोप लगे थे।
आम आदमी पार्टी ने खट्टर सरकार को घेरा-
नफे सिंह राठी की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर की बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला। आप नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि नफे सिंह राठी और उनके साथियों की हत्या के बाद कोई भी अपने आप को हरियाणा में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। व्यापारी, राजनीतिज्ञ और किसानों सब पे गोलियां चल रही हैं। क्या राज्य में कानून का शासन बचा है और फिर सीएम चुनावी रैलियां करने में व्यस्त रहेंगे? हरियाणा के अंदर कानून का राज खत्म हो गया, जंगलराज चल रहा है। जिस शहर में मुख्यमंत्री खुद रहते हैं, उस शहर में एक नेता की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है, तो आम आदमी की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती।