अमेरिका के रेस्त्रां मालिक ने कहा, ट्रंप के साथ काम करती हो, बाहर निकलो

अमेरिका के रेस्त्रां मालिक ने कहा,
अमेरिका के रेस्त्रां मालिक ने कहा,


एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स को ट्रंप प्रशासन में काम करने का हवाला देते हुए वर्जीनिया में एक रेस्त्रां मालिक ने अपने यहां सेवाएं देने से मना कर दिया और बाहर चले जाने को कह दिया।

शुक्रवार को एक फेसबुक यूजर ने खुद को वर्जीनिया के द रेड हेन रेस्त्रां का वेटर बताते हुए लिखा कि उन्होंने सैंडर्स को सिर्फ ‘दो मिनट की सेवा’ दी और उसके बाद सारा और उनके साथ आए लोगों को चले जाने को कहा गया।

सैंडर्स ने कल ट्वीट करके इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, शुक्रवार रात मुझे लेक्सिंग्टन में स्थित रेड हेन रेस्त्रां ने वहां से बाहर निकाल दिया, क्योंकि मैं ट्रंप प्रशासन में काम करती हूं।

इस रेस्त्रां की मालिक स्टेफनी विल्किंन्सन ने कहा, सारा का काम मेरे व्यवहार से ज्यादा कुछ कहता है, मैं हमेशा लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करती हूं, और आदर के साथ ऐसा करना जारी रखूंगी।

स्टेफनी ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि वह राष्ट्रपति की ‘क्रूर नीतियों’ का बचाव करने वालों को स्वीकार नहीं कर सकती हैं, उन्होंने कहा कि उनके अधिकतर कर्मचारी समलैंगिक हैं और सारा सैंडर्स ने सशस्त्र बलों से किन्नरों को अलग रखने की ट्रंप की इच्छा का बचाव किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.