सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन के अवसर पर पीएम मोदी आज अजमेर पहुंचे, इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में वसुंधरा राजे को राजस्थान की लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री बताते हुए जनता के बीच जाने की तारीफ की।
पीएम मोेदी ने कहा, मैं वही नरेंद्र मोदी हूं जो कभी हमारे सैनी जी के साथ स्कूटर पर बैठकर संगठन का काम किया करता था, देश और दुनिया के मैं भले ही प्रधानमंत्री हूं, लेकिन बीजेपी के लिए मैं एक कार्यकर्ता हूं, मुझे छोटे से बूथ पर भी बुलाया जाएगा तो मैं आऊंगा।
मोदी ने अपने संबोधन में वोट बैंक की राजनीति पर चोट करते हुए विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, एक तरफ वोट बैंक की राजनीति का खेल है, जबकि दूसरी तरफ सबका साथ सबका विकास है, इस राजनीति में जमीन-आसमान का फर्क होता है, जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं, वो कभी हिंदू-मुस्लिम करते हैं, कभी अगले-पिछड़े का खेल करते हैं।
चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, बड़ी मुश्किल से 60 साल बाद देश ने गति पकड़ी है, अब उन्हें यहां देखने का मौका भी नहीं देना है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस की राजनीति एक ही परिवार की आरती करने से हो जाती है, उनका हाईकमान एक परिवार है, लेकिन हमारा हाईकमान राजस्थान की जनता है।
उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति करने वाले बजट भी ऐसे लोगों को दे देते हैं, जो काम नहीं करते हैं, देश इसी में बर्बाद हो जाता है, पीएम मोदी ने कहा ऐसा नहीं है कि सरकार चलाते समय कोई कमी नहीं रहती है, हम स्वीकार करते हैं कि कमी रहती है, लेकिन वो (कांग्रेस) मेहनत नहीं करते हैं, इसीलिए उन्हें झूठ का सहारा लेना पड़ता है, उन्हें अनापशनाप बोलना पड़ता है।
उन्होंने आगे ऐलान किया कि राजस्थान में किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7 नए मेडिकल कॉलेज बने, रोजगार मेलों के जरिये युवाओं को रोजगार दिया गया, उन्होंने अंत में भारत माता की जय के नारे भी लगाए।