वर्ल्ड डेस्क। Turkey और सीरिया के बीच का तनाव किसी भी देश से छुपा नही है। तुर्की की असली लड़ाई उन कुर्दों से है जोकि अपने लिए एक अलग देश kurdistan की मांग कर रहे हैं।
तुर्की द्वारा उत्तरी सीरिया (Syria) में नौ अक्टूबर को हमला करने के बाद यहां स्थित अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट (IS) की 1,500 से ज्यादा महिलाओं को इराक भेज दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, कुर्द लड़ाकों पर तुर्की के हमलों के साथ ही अमेरिकी सैनिक उत्तरी सीरिया से जैसे लौट रहे हैं, वहीं वे अब तक पूर्वोत्तरी प्रांत हसकाह में स्थित अल-होल शिविर से लगभग 1,500 महिलाओं को Iraq ले गए हैं।