Bureau@navpravah.com
पाकिस्तान में भारतीय झंडा फहराने के कारण गिरफ्तार हुए विराट कोहली के फैन को आखिरकार ज़मानत मिल गई. पिछले एक महीने से जेल में बंद उमर दराज़ को अंततः ज़मानत मिल गई है. उमर की ज़मानत याचिका को पंजाब (पाकिस्तान) के जिला अदालत ने स्वीकार कर लिया.
पिछले एक महीने से खिलाड़ी विराट कोहली का फैन उमर दराज़ भारतीय तिरंगा फहराने की वजह से जेल में बंद था. उमर कोहली का बहुत बड़ा फैन है, और कोहली के खेल से प्रभावित होकर उमर ने तिरंगा फहरा दिया. जो उसके लिए भारी परेशानी की वजह बन गई. हालाँकि इस सम्बन्ध में पहले भी सुनवाई हुई थी. पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर भी अदालत ने दराज़ की ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी. लेकिन इस बार पंजाब की अदालत से उसे राहत मिल ही गई.
उमर दराज़ लाहौर से लगभग २०० किलोमीटर दूर के एक गाँव में रहता है. पाकिस्तान पुलिस ने उसे घर से ही गिरफ्तार किया था. और पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 123 ए और सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने से जुड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया था.
इस सम्बन्ध में अधिकारी अजीज चीमा ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि उमर ने ‘देशद्रोह’ किया है. हालाँकि पाकिस्तान में इस अपराध की अधिकतम सजा १० साल जेल और जुर्माना भी लगाया जा सकता है.