Bureau@Navpravah.com
पनामा पेपर्स लीक मामला काफी गरमा गया है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम भी इस मसले में सामने आया है, जिसपर बिग बी ने सबके सामने अपनी बात रखी है.
पनामा पेपर्स लीक मामले में अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनपर गलत आरोप लगाया गया है और इंडियन एक्सप्रेस ने जिन कंपनियों का नाम बताया है, उनमे से वे एक को भी नहीं जानते.
बिग बी अमिताभ बच्चन ने कहा कि एक्सप्रेस द्वारा बताए जा रहे कंपनियों में से वे किसी को भी नहीं जानते. उन्होंने कहा कि ‘सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड’, ‘लेडी शिपिंग लिमिटेड’, ‘ट्रेजर शिपिंग लिमिटेड’ और ‘ट्रैंप शिपिंग लिमिटेड’. मैं इनमें से किसी भी कंपनी का डायरेक्टर नहीं रहा.
अमिताभ बच्चन ने स्पष्ट किया कि हो सकता है कि मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया गया हो. उन्होंने कहा कि मैंने अब तक अपने सभी कर चुकाए हैं, यहां तक कि विदेश में खर्च किए गए पैसे पर भी चुकाया है. और जो भी पैसा विदेश भेजा है, वह कानून के तहत है. जिसमें एलआरएस के जरिए भेजा गया पैसा भी शामिल है.