Beauro@Navpravah.Com
पाकिस्तान के पाराचिनार में रविवार को एक कपड़ा मार्केट को टाइम बम के जरिए निशाना बनाया गया। इसमें 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 50 से ज्यादा जख्मी हो गए। ब्लास्ट के वक्त लोग ठंड के सेकंड हैंड कपड़े खरीद रहे थे। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाराचिनार अफगान सीमा के करीब है और वहां रहने वाले ज्यादातर शिया हैं। लेकिन इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग समुदायों के लोग रहते हैं और वहां शिया और सुन्नी समुदाय के बीच शांति कायम करने की कोशिशें आम तौर पर नाकाम साबित हुई हैं।
कुर्रम उत्तरी वजीरिस्तान के करीब है, जहां डेढ़ साल से तालिबान चरमपंथियों के खिलाफ पाकिस्तान सेना का अभियान जारी है। इस अभियान के चलते पाकिस्तान में हिंसक वारदातों में कमी आई है।
पाकिस्तानी न्यूजपेपर ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बम डिस्पोजल स्क्वैड ने ब्लास्ट में टाइम डिवाइस बम के इस्तेमाल होने की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्लास्ट के लिए 35 किलो एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया था।