Bureau@navpravah.com
एलेक्जेंड्रिआ से काहिरा की ओर यात्रा करने वाले MS181 विमान जोकि इजिप्ट एयरलाइन्स का यात्री विमान है और लगभग 60 यात्रियों के साथ उड़ान भर रहा था, को एक आतंकी द्वारा हाइजैक कर लिया गया है. अपने ट्विटर पर इस हाइजैक की पुष्टि इजिप्ट एयरलाइन्स द्वारा कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार विमान को हाईजैक करने के बाद साइप्रेस के लरनाका एअरपोर्ट पर लैंड करवाया गया है. आतंकी हाइजैकर से बातचीत भी जारी है. इस आतंकी ने खुद को बमों से बाँध रखा है. अब तक की अपडेट्स के मुताबिक़ लगभग 25 से 30 यात्रियों को विमान से छोड़ा भी जा चुका है.
इजिप्ट सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने आतंकी के द्वारा 60 यात्रियों के बंधक बनाये जाने की पुष्टि करते हुए स्पष्ट किया की हाइजैकर एक सुसाइड बॉम्बर है. उसने विमान के पायलट को धमकी देकर लरनाका एअरपोर्ट पर लैंड करने पर मजबूर किया है.
इस घटना के बाद से ही साइप्रेस एंटी-टेरर पुलिस लरनाका एअरपोर्ट को घेर चुकी है लेकिन पुलिस को अब विमान से दूरी बनाये रखने के लिए कहा गया है.
सूत्रों के अनुसार विमान में सवार महिलाओं और बच्चों को हाईजैकर ने मुक्त कर दिया है. इजिप्त एयरलाइन्स ने हाइजैकर से बातचीत जारी रखी हुई है. विमान में केबिन-क्रू के मेम्बर्स के साथ अन्य विदेशी नागरिकों को भी बंधक बनाया गया है.














