न्यूज़ डेस्क@नवप्रवाह.कॉम,
इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में रविवार को एक यात्री विमान लापता हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ विमान में 54 लोग सवार थे। परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जुलियस बराटा ने स्पष्ट किया कि त्रिगान एयर सर्विस के विमान ने पापुआ प्रांत की राजधानी जयापुरा से ओक्सीबिल के लिए उड़ान भरी थी। जिसका संपर्क दोपहर में टूट गया।
बराटा के नुताबिक 42 मिनट की इस यात्रा के लिए एटीआर 42-300 विमान में 49 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। अधिकारी ने कहा कि विमान के उतरने से नौ मिनट पहले ही उसका संपर्क टूट गया।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया में हाल के वर्षों में कई विमान हादसे हुए हैं। हालाँकि यह देश एयरलाइन्स के बाज़ार में तेज़ी से अपना पाँव पसारने की कोशिश में है लेकिन हाल ही की तमाम दुर्घटनाएं इसकी गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगाती नज़र आ रही हैं।