एंटरटेनमेंट डेस्क
रविवार को कान्स फ़िल्म समारोह में अपनी बैगनी लिपस्टिक के कारण सोशल मीडिया पर मज़ाक का पात्र बनी ऐश्वर्या राय ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या ने कहा कि रेड कार्पेट पर चलते वक़्त वे अपने लुक को लेकर बिलकुल चिंतित नहीं थीं। उन्होंने कहा कि रेड कार्पेट पर चलते वक़्त उन्होंने कभी भी फैशन आलोचकों की परवाह नहीं की है।
ऐश्वर्या बोलीं, ‘मैं मनोरंजन जगत से हूँ और समारोह के अनुसार तैयार होना मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा है। मुझे लॉरिअल का प्रतिनिधित्त्व करते 15 साल हो गए हैं और मैं 2 बार जूरी का हिस्सा भी रही हूँ।’
मज़ाकिया लहज़े में ऐश्वर्या ने यह भी कहा कि एक दिन वे सिर्फ सफ़ेद कमीज़ और जीन्स में रेड कार्पेट पर चलेंगी। आलोचकों को दो टूक जवाब देते हुए ऐश्वर्या बोलीं, ‘मैंने अपनी मर्ज़ी से अभिनय को करियर के रूप में चुना है। मैं फैशन का लुत्फ़ उठाती हूँ, उसे कला की तरह लेती हूँ। इसके अलावा मेरी अपनी ज़िन्दगी व परिवार भी है। मैं कभी आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देती। मैं काफी प्रोफेशनल हूँ, मैं इन बातों से ज़रा भी विचलित नहीं होती।’
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन रविवार को कान्स फ़िल्म समारोह में अपनी आगामी फ़िल्म ‘सरबजीत’ की स्क्रीनिंग के दिन पर्पल लिपस्टिक व पिंक गाउन में बिना किसी जूलरी और मामूली मेकअप के साथ शामिल हुई थीं, जिसके बाद सोमवार को सोशल मीडिया पर उनका जम कर मज़ाक उड़ाया गया था। ऐश्वर्या के साथ ‘सरबजीत’ के निर्देशक उमंग कुमार, निर्माता जैकी भगनानी व अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी मौजूद थे।
69वें कान्स समारोह में प्रदर्शित फिल्म ‘सरबजीत’ एक ऐसे भारतीय की सच्ची जीवनी है, जिसे भारतीय जासूस समझकर पकिस्तान की जेल में बंद कर दिया जाता है और उसकी बहन कई वर्षों तक उसे बेकुसूर साबित करने व आज़ाद कराने का असफल प्रयास करती है। फ़िल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन का किरदार निभा रही हैं।