Bureau@Navpravah.com
पाकिस्तान में असुरक्षित माहौल को देखते हुए अमेरिका ने देशवासियों को सुझाव दिया है कि वे पाकिस्तान की गैर ज़रूरी यात्राओं से बचें। पाकिस्तान में आए दिन हिंसा की खबरों के मद्देनज़र अमेरिकी प्रशासन ने अपने नागरिकों को यह राय दी है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यात्रा चेतावनी में यह बात कही है कि नागरिक अनावश्यक यात्राओं से बचें। गौरतलब है कि आए दिन हिंसक घटनाओं से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। इसलिए विदेश मंत्रालय ने इस सन्दर्भ में लोगों को सचेत किया है।
इसी सन्दर्भ में विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘पाकिस्तान में साम्प्रदायिक हमलों समेत बड़े स्तर पर आतंकवादी हमले हो रहे हैं। साथ ही कई विदेशी एवं स्थानीय आतंकवादी समूह देश भर में अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा बने हुए है।’
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून लागू किया जा रहा है, जोकि अल्पसंख्यक समुदायों के लिए खतरा बनता जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। पिछले दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर हत्याएं की गई हैं।