नवप्रभाव न्यूज नेटवर्क
दीपावली, छठ पूजा आदि त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पुणे – गोरखपुर के बीच त्यौहार विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है.
इसके तहत पुणे – गोरखपुर – पुणे द्विसाप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी सं .02031 पुणे – गोरखपुर 14 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रति मंगलवार एवं शनिवार को पुणे से 16.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 22.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. त्यौहार विशेष गाड़ी सं. 02032 गोरखपुर – पुणे 16 नवंबर से 23 नवंबर तक प्रति गुरुवार एवं सोमवार को गोरखपुर से 01:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.05 बजे पुणे पहुंचेगी.
पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि, इस गाड़ी की कुल 6 फेरियां होंगी तथा इसमें 01 एसी टू टियर, 04 एसी थ्री टियर, 11 स्लीपर एवं 04 द्वितीय श्रेणी सिटिंग कोच होंगे एवं रास्ते में अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी सं. 02031 की बुकिंग 11 नवंबर से शुरू हो रही है. यह विशेष गाड़ी पूरी तरह आरक्षित होगी तथा इसमें विशेष प्रभार लागू होगा एवं यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक है. जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी. यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें.