न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
भोपाल. कोरोना संकट के बीच आज मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया गया है।
यह परीक्षा 9 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी। 4 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि अब माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं नहीं होंगी। वहीं मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षाएं जून में होगी इसके बाद अब 12वीं के शेष पेपरों की तारीखें घोषित कर दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक परीक्षा- 2020 की शेष विषयों की परीक्षाओं का (सामान्य एवं दिव्यांग छात्रों के लिये) परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाएँ 9 जून से 15 जून तक संचालित की जाएंगी।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ख्याल:
परीक्षा के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को नाक मुंह पर नकाब या कपड़े से ढक कर रखना,फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करना होगा।
अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरते जाने सावधानियों के बारे में जानकारी देना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि उनके बच्चे बीमार ना हों।
परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने के दौरान जारी किए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। परीक्षार्थी एवं अन्य सर्व संबंधित इस कार्यक्रम को कृपया नोट करें। परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत संपन्न होंगी।