“श्रीराम जन्मभूमि परिसर में मिल रहे, ध्वंस किये गए पुराने मंदिरों के अवशेष” :ट्रस्ट

न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk

अयोध्या. विगत दस दिनों से श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 11 मई 2020 से प्रारंभ समतलीकरण के दौरान लगातार पुराने मन्दिर के चिन्ह ध्वंसावशेष के रूप में मिल रहे हैं।

‘श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के महामंत्री चंपत राय ने प्रेस नोट जारी कर इसकी पुष्टि की है। साथ ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से प्राप्त हो रहे अवशेषों की तस्वीरें भी जारी की हैं।

मंदिर परिसर में प्राप्त हो रहे अवशेष (PC-Champat Rai)

चंपत राय ने बताया कि, ‘मलबे को हटाए जाने पर काले कसौटी पत्थर के 7 खंभे मिले हैं, इसके अतिरिक्त, बलुआ पत्थर के नक्काशी दर अवशेष व कुछ नीचे जाने पर एक शिवलिंग भी प्राप्त हुआ है जो कि 4 फ़ीट 11 इंच लंबा व इसकी परिधि 42 इंच की है। ऐसा ही शिवलिंग कुबेर टीले पर भी लगा हुआ मिला है।

ट्रस्ट की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेने के बाद विगत दस दिनों से मंदिर निर्माण कार्य हेतु जमीन को समतल किये जाने व पुराने गैंगवे को हटाने का काम किया जा रहा है। 11 मेज चल रहे इस काम के दौरान ही परिसर में मलबे से काफ़ी संख्या में पुरावशेष, देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प, कलश,आमलक,दोरजाम्ब आदि कलाकृतियां, मेहराब के पत्थर, 7 ब्लैक टचस्टोन के स्तम्भ, 6 रेड सैंडस्टोन स्तम्भ, व शिवलिंग आदि प्राप्त हुए हैं।

परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में कोरोना संबंधी समस्त सावधानियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.