न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी की वजह से मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए लू के संबंध में ऑरेंज अलर्ट भी जारी की है। विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़कर 47 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग ने यह स्पष्ट किया कि यह इस गर्मी के मौसम में पहली बार है, जब लू की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस मौसम में तापमान उस तरह से नहीं बढ़ा जैसा कि यह आमतौर पर उत्तरी और मध्य भारत में बढ़ता है। ऐसा अप्रैल माह में काफी बारिश होने की वजह से हुआ। इसकी एक बड़ी वजह ये भी थी कि बारिश लगातार जारी रही।
शनिवार को राजस्थान के पिलानी में 46.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति के साथ ही छिटपुट इलाकों में भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी।