ब्यूरो | नवप्रवाह डॉट कॉम
दिल्ली में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं। लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, इसी बीच प्रांत के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मामले में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन घबराने की बात नहीं है स्थिति नियंत्रण में है।
सीएम केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए मीडिया से यह सब बात कही। दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 74000 के करीब पहुंच गई है। सीएम ने कहा कि, कुछ दिन पहले तक हम रोजाना पांच से छह हजार तक टेस्ट कर रहे थे और उस समय दो हजार से ढाई हजार तक पॉजिटिव मामले थे।
उन्होंने आगे कहा कि, टेस्ट की संख्या बढ़ाते हुए अब पिछले कुछ दिनों से 18 से 20 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं, जाहिर तौर पर जब टेस्ट इतने बड़े पैमाने पर कर रहे हैं, तो मामले भी थोड़ा बढ़ेंगें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ज्यादा टेस्ट करेंगे तो मामले थोड़े ज्यादा आएँगे। अच्छी बात यह है कि कुल 74000 मामलों में से 45000 लोग ठीक हो चुके हैं, लोग जल्दी जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।
दिल्ली में रोजाना 3000 से 3500 मामले रोजाना आ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को अस्पतालों की जरूरत नहीं पड़ रही है। ज्यादातर लोगों को हल्का कोरोना हो रहा है, सीएम के बताया कि पिछले 1 हफ्ते से दिल्ली में केवल 6000 बेड की जरूरत पड़ रही है, हमने अस्पतालों में 13500 बैड तैयार कर रखे हैं।
उन्होंने बताया कि, पिछले दिनों हमने दिल्ली में प्लाज्मा ट्रायल किए, लोकनायक अस्पताल में 29 प्लाज्मा किए। अब हमें मरीजों के ऊपर प्लाज्मा थेरेपी करने की इजाजत मिल गई है, लोकनायक अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में प्लाज्मा की इजाजत मिली है।