न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह डॉट कॉम
चीन की भारत भूमि में घुसपैठ को लेकर सरकार इंकार कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के आलाकमान लगातार सरकार पर झूठ बोलने का दावा कर रहे हैं। सरकार पर आरोप लगते हुए सोनिया गांधी कह रही हैं कि प्रधानमंत्री देश से झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के रक्षामंत्री, सेना के जनरल और सेटलाइट तस्वीरें कुछ और बता रही हैं और हमारे प्रधानमंत्री कुछ और।
सोनिया गाँधी और राहुल गांधी संयुक्त रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरते नज़र आ रहे हैं। सोनिया गाँधी ने कहा कि सेना के जनरल और रक्षा मंत्री चीनी सेना की घुसपैठ की पुष्टि कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि चीन ने हमारी एक इंच ज़मीन कब्ज़ा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री से सच जानना चाहता है, ऐसे में प्रधानमंत्री देश को सच क्यों नहीं बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अति संवेदनशील समय में प्रधानमंत्री अपनी ज़िम्मेदारी से भाग नहीं सकते।
सोनिया गाँधी ने कहा कि आख़िर प्रधानमंत्री मोदी लद्दाख इलाके में चीन द्वारा कब्ज़ा की गई ज़मीन को वापस कैसे लेंगे? उन्होंने कहा कि इस समय पीएम को देश की जनता को विश्वास में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये वक़्त सेना को पूरा सहयोग देने का है।
इसी सन्दर्भ में राहुल गाँधी ने भी एक विडिओ जारी कर शहीदों को नमन किया और कहा कि पीएम् झूठ क्यों बोल रहे हैं? जब सेना के जनरल और स्थानीय लोग कह रहे हैं कि चीन ने हमारी ज़मीन छीन ली है ऐसे में प्रधानमंत्री कैसे कह रहे हैं कि चीन ने एक इंच ज़मीन पर कब्ज़ा नहीं किया है। उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री को सच तो बोलना ही पड़ेगा।
राहुल ने एक बार फिर वही सवाल दोहराया कि सीमा पर जवानों को बिना हथियार आखिर किसने भेजा और क्यों भेजा? हालांकि, इस सवाल को लेकर सरकार की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि सीमा पर जवानों के पास हथियार होते हैं।