विवेक द्विवेदी | नवप्रवाह डॉट कॉम
कानपुर की बिल्हौर तहसील में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बिल्हौर को दिया।
इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पुलिस ने देर रात 27 सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दामों पर आम जनता भी परेशान है। इसी के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी आंदोलन शुरू कर दिया है। लेकिन कोरोना महामारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना व प्रशासन के बिना अनुमति के आंदोलन करना सपाइयों को महंगा पड़ गया।
इसके अलावा जुलूस के दौरान केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला वीडियो वायरल होने पर देर रात पुलिस ने 27 समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस कारण सपा नेताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।