नृपेंद्र मौर्य | navpravah.com
नई दिल्ली | कल आधी रात किसानों और केंद्र सरकार के बीच चंडीगढ़ में चली बैठक बेनतीजा रहने के बाद पंजाब-हरियाणा के किसानों ने आज दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया है। किसान आंदोलन पर अड़े किसानों के ऐलान को देखते हुए दिल्ली और हरियाणा में धारा-144 लागू कर दी गई है।
दिल्ली की तीनों प्रमुख सीमाओं सिंघु, टीकरी, गाजीपुर में लोहे और कंक्रीट के बैरिकेड लगाए गए हैं। कंटीले तार, कंटेनर और डंपर लगाकर भी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। एहतियातन सरकार ने बहुत बड़े फैसले उठाए है, जिसमें नोएडा-दिल्ली बॉर्डर के आस पास के स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश दिया हैं।
सरकार ने लिए कड़े फैसले:
1. सिंघु बॉर्डर से दिल्ली आना जाने वाली वाला रास्ता पूरी तरह से बंद, लोहे और सीमेंट के बैरिकेड लगाने के बाद कंटेनर रखे गए हैं।
2. किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से एहतियातन लाल किले में आम लोगों की एंट्री बैन कर दी है।
3.दिल्ली मेट्रो पटेल चौक, बाराखंभा, राजीव चौक, उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय, जनपथ और मंडी हाउस स्टेशनों पर प्रवेश व निकास के लिए सीमित गेटों का इस्तेमाल कर रही है। स्टेशनों पर गहन जांच के बाद लोगों को अंदर-बाहर जाने दिया जा रहा है।
4. सभी बॉर्डरों के बंद होने के कारण डीएनडी फ्लाईओवर पे ट्रैफिक बढ़ गई है जिसके कारण घंटो जाम का सामना करना पड़ रहा हैं।