ब्यूरो | navpravah.com
नई दिल्ली | चौथे दौर की बातचीत के बाद भी नतीजा ना निकलने के कारण किसानों ने बुधवार को दिल्ली कूच का आह्वान किया है। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक के बाद तमाम सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।
हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर की सुरक्षा इंतजाम का भी दिल्ली पुलिस ने जायजा लिया है। इसका मकसद हरियाणा पुलिस की रणनीति को समझना था, ताकि दिल्ली पुलिस की ओर से सीमावर्ती इलाकों में की गई तैयारियों के बीच अगर कुछ प्वाइंट पर या फिर सुरक्षा लेयर बढ़ाने की गुंजाइश है तो उस पर काम किया जा सके। किसानों को दिल्ली में न घुसने के लिए पुलिस कई तरह से तैयारी कर रही है।
किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पूरी तरह तैयार दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में मल्टी लेयर की सिक्योरिटी का इंतजाम किया। रास्ते में बैरिकेड लगाकर कंटेनर खड़े कर दिए गए हैं। साथ ही सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के लिए बैरिकेडिंग पर लोहे की तार लगाई गई है। तमाम सुरक्षा के बीच दिल्ली में भारी पुलिस और अर्ध सैनिक बलों को तैनाती कर दी गई हैं।
किसानों के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। हम बैठकों में शामिल हुए, हर बिंदु पर चर्चा हुई और अब फैसला केंद्र सरकार को लेना है। हम शांत रहेंगे…प्रधानमंत्री को आगे आना चाहिए और हमारी मांगों को स्वीकार करना चाहिए। 1.5-2 लाख करोड़ रुपये ज्यादा बड़ी रकम नहीं है…इन बाधाओं को हटाकर हमें दिल्ली की ओर मार्च करने की अनुमति दी जानी चाहिए…’