न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
एक ओर देश जहाँ भयंकर महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ़ तस्करों ने बेशर्मी की हदें पार कर दी हैं। दिल्ली कस्टम्स ने भारी मात्रा में पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट, मास्क, रॉ मटेरियल, और सैनिटाइज़र ज़ब्त किया है। इन सारी चीजों को तस्करी के माध्यम से चीन भेजा जा रहा था।
मीडिया को कस्टम अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर, एयर कार्गो, दिल्ली कस्टम्स ने कई शिपमेंट्स में 5.08 लाख मास्क, 950 बोतलों में 57 लीटर सैनिटाइज़र, कूरियर टर्मिनल नई दिल्ली में 952 पीपीई किट के साथ बरामद किया है। इसकी तस्करी देश से बाहर की जा रही थी।
भारत बढ़ते कोरोनावायरस मामलों से लड़ रहा है। इस वायरस के खिलाफ जंग में PPE सुरक्षात्मक किट की बहुतायत मात्रा में ज़रूरत है। इस बीच, 19 मार्च को, विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने सभी वेंटिलेटर, सर्जिकल, डिस्पोजेबल (2/3 प्लाई) मास्क, और रॉ मैटीरियल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। डीजीएफटी द्वारा 7 अप्रैल को अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।
इनके बावजूद तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कस्टम विभाग ने मास्क का 2,480 किलोग्राम कच्चा माल भी जब्त किया है जो चीन स्मगल किया जा रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली कस्टम ने तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी है।