न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक हालत पहले से ही ख़राब है, और अब जब से भारत ने पाकिस्तान से सीमेंट का आयात बंद कर दिया है, तब से उसकी स्थिति बदतर होती जा रही है। वहीं डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर यह खुलासा किया है कि वापस पाकिस्तानी कंपनियों द्वारा भारत में बोगस नाम से से कंपनियां बनाकर सीमेंट भेजी जा रही है जा रही है।
डॉक्टर स्वामी का यह दावा है कि पाकिस्तान से सीमेंट दुबई की बोगस कंपनियों के नाम से भारत में भेजी जा रही है। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में ऐसी कुछ निर्यात की गई निर्यात की गई सीमेंट देखी गई है।
इसी साल फरवरी की शुरुआत में भारत ने पाकिस्तान से होने वाले सीमेंट आयात को बंद कर दिया था, जिससे पाकिस्तान के सीमेंट उद्योग में भारी असर पड़ा था। पाकिस्तान की लगभग 6 कंपनियां भारत को सीमेंट निर्यात करती थीं, जिनमें डीजे खान सीमेंट कंपनी, मेपल लीफ सीमेंट कंपनी आदि भारी मात्रा में भारत को सीमेंट निर्यात करती थीं।
पाकिस्तान के अख़बार ‘द डॉन’ के मुताबिक, भारत में पाकिस्तान के निर्यात का मूल्य लगभग $ 484m है। निर्यात के बंद होने के पूर्व वित्त वर्ष 2018 के दौरान लगभग 1.8bn का आयात किया गया था। भारत को पाकिस्तान से अन्य सामाग्री भी निर्यात की जाती हैं जिनमें कपास, चिकित्सा उपकरण और खनिज ईंधन आदि शामिल हैं।