अमित द्विवेदी | navpravah.com
नई दिल्ली | दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है। पेश होने की तिथि के एक दिन पूर्व ही केजरीवाल ने साधना के लिए पंजाब की ओर रुख़ कर लिया है, जहां वे विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में दस दिन रहकर मेडिटेशन करेंगे।
अरविन्द केजरीवाल को पिछले बार जब पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय में समन भेजा था, उस समय केजरीवाल ने दीपावली में बढ़े हुए काम–काज को लेकर अपनी व्यस्तता ज़ाहिर की और कहा कि उनके पास समय नहीं है कि वे सब ज़रूरी काम छोड़ कर ईडी के सवालों का जवाब दें। इस बार जब उन्हें समन भेजा गया तो पूछताछ के लिये एजेंसी के सामने पेश होने की जगह उन्होंने साधना को चुना।
केजरीवाल का होशियारपुर के पास आनंदगढ़ स्थित मेडिटेशन सेंटर पर दस दिन रहेंगे। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन चौकस हो गया है। विपश्यना मेडीटेशन सेंटर के इर्द गिर्द पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहेंगे। इसके अलावा भी किसी भी आप नेता और कार्यकर्ता के रहने की इजाजत नहीं होगी, क्योंकि केजरीवाल का यह पूरी तरह से निजी कार्यक्रम है।
बिना किसी से मिले पुलिस की कड़ी सुरक्षा में केजरीवाल सीधे विपश्यना मेडीटेशन सेंटर पहुंचेंगे। उनके साथ सीएम भगवंत मान भी जाएंगे। फिर केजरीवाल वहीं पर रुकेंगे और मान वहां से चले जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, साधना के दौरान वे किसी से मिलेंगे नहीं। राजनीतिक गलियारे में यह भी चर्चा है कि प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ से बचने के लिए केजरीवाल ने पंजाब स्थित मेडिटेशन सेंटर को चुना ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या न आए।