क्या कोई सर डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर है ?

विश्वजीत मराठे | navpravah.com

यह बड़ी दिलचस्प बात है और आँकड़ों के हिसाब से एकदम सही भी। क्या कोई ऐसा व्यक्ति है, जिसका बल्लेबाजी औसत सर डॉन ब्रैडमैन से बेहतर हो ? हम सभी जानते हैं कि जब हम टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के औसत पर चर्चा होती है, तो सामान्यतः यह बात सामने आती है कि सर डॉन हमेशा शीर्ष पर थे, हैं और शायद हमेशा रहेंगे। लेकिन ये बात भी सही है कि आंकड़े कभी-कभी ग़लत भी साबित हो जाते हैं।

अब ये बातें आप को थोड़ी अजीब सी लग रही होंगी। यहाँ हम उस व्यक्ति के बारे में एक दिलचस्प तथ्य लेकर आए हैं, जिनके आंकड़े सर डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर हैं।

वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर एंडी गैंटेयूम के नाम टेस्ट मैच क्रिकेट में 112.00 की औसत बल्लेबाजी का रिकॉर्ड है। हालाँकि, एंडी ने केवल एक टेस्ट मैच खेला है। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने पहली पारी में ही शतक बनाया और खेल की दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। अब शतक लगाने के बावजूद एंडी को इस देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला क्योंकि चयनकर्ताओं के अनुसार, वह शतक बनाते समय बहुत धीमे थे और इसी कारण वेस्टइंडीज, इंग्लैंड पर जीत दर्ज नहीं कर सका।

टेस्ट मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुआ। इसके परिणामस्वरूप उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया। वेस्टइंडीज की टीम आक्रामक 3 डब्ल्यू (वॉरेल, वीक्स और वालकॉट) के साथ खेल रही थी और जब जीत आसानी से हासिल की जा सकती थी, तो कैरेबियाई टीम को मैच का ड्रॉ होना पसंद नहीं आया। हालांकि एंडी उस टेस्ट मैच के बाद अपने देश के लिए नहीं खेल सके, फिर भी उनके पास 112 के उच्चतम बल्लेबाजी औसत का स्थायी रिकॉर्ड है।

खैर… यह निश्चित रूप से ब्रैडमैन से बेहतर नहीं है, लेकिन हां, आंकड़े हर वक़्त नहीं, पर कभी-कभी ज़रूर झूठ बोलते हैं।

(लेखक, ख्यातिलब्ध स्पोर्ट्स कमेंटेटर और भारतीय दूतावास (ऑस्ट्रेलिया) में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.