न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 31 जुलाई तक कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 80 हजार बेड की जरूरत होगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तो यह बयान एहतियातन दिया लेकिन उनके इस बयान से दिल्लीवासियों में भय व्याप्त हो गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (बुधवार) को बताया कि मंगलवार को SDMA की बैठक हुई, जिसमें आने वाले महीनों में संक्रमितों की सम्भावित संख्या को लेकर चर्चा हुई। इसके मुताबिक, 15 जून तक 44 हजार, 30 जून तक 1 लाख और 15 जुलाई तक संक्रमितों की तादाद 2.15 लाख तक पहुंच सकती है।
केजरीवाल ने कहा कि यह आपस में लड़ने का वक्त नहीं है, बल्कि कोरोना से मिलकर लड़ने का समय है। मुख्यमंत्री ने आम लोगों को सलाह दी कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करें साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग का भी पालन करें
केजरीवाल ने कहा कि भविष्य में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ने वाला है, लिहाज़ा हमने पहले ही उसकी तैयारी शुरू कर दी है। केजरीवाल ने बताया की अभी ४२०० बेड ख़ाली हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लगभग पचास प्रतिशत मरीज बाहर से आते हैं, ऐसे में हमें जुलाई तक हमें लगभग डेढ़ लाख बेड की आवश्यक्ता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेडियम को क्वॉरंटीन सेंटर में बदलने की देखरेख वे ख़ुद करेंगे ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।